Maharashtras Political Climate Muddy: महाराष्ट्र का राजनीतिक माहौल मैला हो गया हैः संजय राउत

Estimated read time 1 min read

Maharashtras Political Climate Muddy: शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार को दावा किया कि महाराष्ट्र का राजनीतिक माहौल ‘मैला’ हो गया है‚ जहां कई लोग एक–दूसरे को हमेशा के लिए ‘समाप्त’ करने के लिए निकले हैं।

Maharashtras Political Climate Muddy:
Maharashtras Political Climate Muddy:

राउत ने कहा कि नौ नवंबर को जेल से बाहर आने के बाद फिर से उन्हें ऐसा अनुभव हुआ। राज्यसभा सदस्य राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने गत एक अगस्त को धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया था और नौ नवंबर को मुंबई की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी । रविवार से राउत ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में अपना स्तंभ ‘रोखठोक’ फिर से लिखना शुरू किया है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आम बजट 2023 को लेकर कहीं ये बातें

राउत ने दावा किया‚ ‘ ‘नफरत की भावना के साथ नेता

Maharashtras Political Climate Muddy: अब एक ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं‚ जहां वे नहीं चाहते कि उनके विरोधी जीवित भी रहें। महाराष्ट्र का राजनीतिक माहौल मैला हो गया है‚ जहां लोग एक–दूसरे को हमेशा के लिये समाप्त करने निकले हैं।’ उन्होंने दावा किया‚ ‘जब मुझसे (महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता) देवेंद्र फड़णवीस की टिप्पणी के बारे में पूछा गया कि राजनीति में कड़़वाहट खत्म होनी चाहिए तो मैंने जवाब दिया कि वह सच बोल रहे हैं‚ इस पर मीडि़या वाले कहने लगा कि मैंने नरम रुख अपना लिया है।’

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author